अजमेर, 30 दिसम्बर। रसद विभाग द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों के अवैध भण्डारण व व्यवसाय की सूचना पर जिला रसद अधिकारी रतन कौर के नेतृत्व में टीम ने दरगाह क्षेत्रा में घरेलू गैस सिलेण्डरों की धरपकड़ का अभियान चलाया गया। सोमवार को जांच दल द्वारा 8 घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त किए गए।
जिला रसद अधिकारी रतन कौर ने बताया कि मैसर्स बाबू भाई लाखन कोटड़ी से एक घरेलू गैस सिलेण्डर, अल-हयात गेस्ट हाउस पताशा गली से एक गैस सिलेण्डर, मिन्हा फूड एण्ड टी सेन्टर मुस्लिम मौची मोहल्ला से एक घरेलू गैस सिलेण्डर, बच्ची बाई तेलन कचौरी भण्डार मुस्लिम मौची मोहल्ला से 2 घरेलू गैस सिलेण्डर, के.जी.एन. रेस्टोरेन्ट मुस्लिम मोची मोहल्ला से एक घरेलू गैस सिलेंडर, अता -ए-प्लाजा पैलेस मुस्लिम मोची मोहल्ला से एक घरेलू गैस सिलेंडर एवं जमसम पैलेस मधु शाह बाबा गली से एक घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए ।
इन फर्म का यह कृत्य एलपीजी ऑर्डर-2000 का उल्लंघन है। साथ ही ये प्रकरण ईसी एक्ट 1955 की धारा 6 ए में जिला कलक्टर के न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएंगे। जांच दल में जिला रसद अधिकारी श्रीमती रतन कौर, प्रवर्तन अधिकारी सुश्री उर्मिला सेहर, प्रवर्तन निरीक्षक श्रीमती शीला बेनीवाल, श्री महेन्द्र कुमार यादव, श्री राहुल वेदलवाल एवं दरगाह टीम के सदस्य उपस्थित रहे।