अजमेर। कोटपूतली में सोमवार से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना को बाहर निकालने के लिए अब प्रशासन ने रैट माइनर्स को सुरंग में उतारा है। पाइलिंग मशीन से गहरी खुदाई करने के बाद अब बच्ची तक पहुंचने के लिए आज एक आठ फीट की टनल बनाई जा रही है। इसका काम सुबह दस बजे से शुरू हो गया है। इसमें एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान दो-दो का ग्रुप बनाकर फावड़े और अन्य औजार से खुदाई करते हुए बच्ची तक पहुंचेंगे। हालांकि बच्ची का मूवमेंट करीब चार दिन से नहीं दिख रहा है। उस पर कैमरों से नजर रखी जा रही है।