अजमेर। अजमेर सहित पूरे राजस्थान में आज से तीन दिन यानी 28 दिसंबर तक बारिश का दौर रहेगा। ओले भी गिरेंगे और शीतलहर भी चलेगी। जयपुर सहित 18 जिलों में आज बारिश होगी। मौसम विभाग ने 27 दिसंबर के लिए 7 जिलों में ऑरेंज, जबकि 22 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। इसी तरह 28 दिसंबर को राजधानी जयपुर सहित 23 जिलों में बरसात होगी।
शीतलहर चलने के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री से नीचे रहने की संभावना है। 28 दिसंबर के बाद से प्रदेश में कोहरे का प्रभाव रहेगा और अगले एक-दो दिन में उत्तरी हवाएं चलने से शीतलहर चलेगी।
उधर, सीकर, सवाई माधोपुर, कोटा सहित तमाम जिलों में गुरुवार सुबह कोहरा छाया रहा। विजिबिलिटी भी 30 से 50 मीटर की रही।
सीकर के फतेहपुर में 40 मीटर से कम रही विजिबिलिटी सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में गुरुवार को घना कोहरा छाया रहा। इस कारण विजिबिलिटी 40 मीटर से भी कम रही। घने कोहरे के कारण गाड़ियों की रफ्तार कम रही। हेडलाइट जलाकर गाड़ियां चलानी पड़ीं। फतेहपुर शेखावाटी में आज न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज हुआ है।
27 दिसंबर तक रहेगा सिस्टम का असर
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- एक प्रेरित चक्रवाती हवाओं का सिस्टम दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक्टिव हो गया है। इसके असर से आज (26 दिसंबर) से राज्य में बारिश का दौर शुरू हो रहा है। इस सिस्टम का सर्वाधिक प्रभाव 27 दिसंबर को देखने को मिलेगा।
शुक्रवार (27 दिसंबर) को 29 जिलों में बादल छाने और कई जगह गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ जिलों में बारिश के साथ कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं।
निदेशक ने बताया- जब इस सिस्टम का असर 28 दिसंबर को खत्म होगा तो राज्य में उत्तर भारत से शीतलहर चलेगी और रात के मिनिमम तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज होगी। इस दौरान कई शहरों का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस या उससे भी नीचे जा सकता है।
सवाई माधोपुर में 50 मीटर तक रही विजिबिलिटी
सवाई माधोपुर में गुरुवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। इस दौरान यहां विजिबिलिटी 50 मीटर तक रही। सवाई माधोपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग की ओर से सवाई माधोपुर के लिए आज का बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
सभी शहरों का तापमान 24 डिग्री से नीचे
राज्य में बुधवार (25 दिसंबर) को दिनभर सर्द हवाएं चलने, आसमान में हल्के बादल और धुंध छाने से दिन में तेज सर्दी रही। सीकर, उदयपुर, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, सिरोही, माउंट आबू (सिरोही) और हनुमानगढ़ में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। पूरे प्रदेश में किसी भी शहर में बुधवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक नहीं गया। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है।