अजमेर 24 दिसम्बर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मशीनिया (डूमाडा), अजमेर में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 9 की नवीन प्रवेश वाली छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सांवर सिंह जी रावत, विशिष्ट अतिथि श्री अशोक सिंह जी चौहान और श्री नंदा राम जी मेघवंशी, साथ ही ग्रामीण उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यालय की कक्षा 9 की समस्त 35 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया। पधारे अतिथियों ने बालिका शिक्षा के क्षेत्र में छात्राओं की प्रगति के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विद्यालय की संस्था प्रधान श्रीमती कमलेश जांगिड़, व्याख्याता श्रीमती संगीता गोस्वामी, श्री शिवराम चौधरी, श्रीमती कल्पना गुप्ता, श्रीमती मंगली बाई तथा समस्त स्टाफ ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।