Tue. May 6th, 2025
20241223_202628

 

    अजमेर, 23 दिसम्बर। जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समन्वय बैठक में सुशासन सप्ताह के दौरान समस्त परिवेदनाओं की पेंडेन्सी शून्य करने के निर्देश दिए गए। 

    साप्ताहिक समन्वय बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने अधिकारियों को निर्देश प्रदान दिए कि सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर अभियान में जिले भर में शिविर का आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों से समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी नियमित उपस्थित रहकर मौके पर ही आमजन को राहत प्रदान करेंगे। उनके द्वारा विभागीय योजनाओं में प्रगति की समीक्षा भी की जानी चाहिए। शिविरों के दौरान प्रदान की जा रही सेवाओं एवं कार्यों से आमजन के जीवन में आने वाले परिवर्तनों के दस्तावेजीकरण आवश्यक रूप से किया जाए। प्रति विभाग 5-5 सफलता की कहानियों का पर्याप्त प्रचार-प्रसार होना चाहिए। 

    उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त परिवेदनाओं की पेंडेंसी अगले दो दिवस में शून्य करने का प्रयास करें। सीपी ग्राम, सम्पर्क पोर्टल, जन सुनवाई, रात्रि चौपाल एवं मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त समस्त परिवेदनाओं की कार्यकारी अधिकारीवार समीक्षा कर समस्त का निस्तारण किया जाए। दर्ज शिकायतों के लिए निर्धारित अवधि का इन्तजार करने से पूर्व ही उसका समाधान करने का प्रयास किया जाना चाहिए। पेंडेंसी खत्म करने की सूचना प्रतिदिन 5 बजे तक जिला स्तर तक पहुंचाने के लिए जिम्मेदारी तय करें। 

 उन्होंने कहा कि विधानसभा याचिका के अन्तर्गत फॉयसागर क्षेत्र में सीडी कार्य के जाम होने का समाधान होना चाहिए। इसके लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर निगम तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के  संयुक्त द्वारा आज ही मौका निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। आगामी 28 से 31 दिसम्बर तक विविध प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन होगा। इस दौरान परिवहन, कानून एवं व्यवस्था, निर्बाध विद्युत आपूति सहित समस्त विभाग हर बार की तरह से व्यवस्थाएं सम्पादित करेंगे। समस्त परीक्षा के केन्द्रों पर पर अतिरिक्त महिला कॉन्स्टेबल की तैनाती सुनिश्चित करें। 

 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्राी सूर्य घर योजना से अधिकतम व्यक्तियों को लाभान्वित करने के लिए जन जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है। प्रतिमाह 500 यूनिट से अधिक विद्युत उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं का चिह्नीकरण कर प्रोत्साहित किया जाए। राईजिंग राजस्थान के अन्तर्गत किए गए एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए जिला स्तरीय अधिकारी राज्य स्तरीय नोडल के साथ समन्वय स्थापित कर अपडेट रहेंगे। निवेशकों से सीधा सम्पर्क कर ईकाई स्थापना की गति को बढ़ाएं। उर्स मेले की भी तैयारियां पूर्ण करे। 

 

*विजन डॉक्यूमेंट किया गया जारी*

  अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती वन्दना खोरवाल ने कहा कि बैठक में विजन डॉक्यूमेंट 2047 को जिले के लिए जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जारी किया। इसे पोर्टल पर अपलोड भी किया जाएगा। इसमें जिले के समस्त सेक्टरों तथा विभागों की वर्ष 2047 तक की संकल्पनाओं को स्थान दिया गया है। अजमेर जिले के स्वतंत्रता के 100 वर्षो के पश्चात 2047 में दिखाई देने वाले स्वरूप के बारे में  विस्तार से बताया गया है। 

 इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती अपूर्वा परवाल, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री सूर्यकान्त शर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *