अजमेर। राजस्थान का जवान दिल्ली में शहीद:3 दिन बाद है बेटे का पहला बर्थडे, जन्मदिन मनाने के लिए आने वाले थे घर दिल्ली से आर्मी की गाड़ी में शहीद की पार्थिव देह रविवार सुबह चूरू के सिरसली गांव लाई गई। शहीद जयपाल यादव के बेटे का 25 दिसंबर को पहला जन्मदिन है।