अजमेर। पूर्वी अफ्रीकी देश युगांडा के बुंदीबुग्यो जिले में एक रहस्यमयी बीमारी ने करीब 300 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है, जिसमें ज्यादातर महिलाएं और लड़कियां शामिल हैं। इस बीमारी में बुखार होता है और शरीर में बेकाबू कंपन होती है, जिससे चलने-फिरने में काफी परेशानी होती हैय. ‘डिंगा डिंगा’ वायरस से संक्रमित लोगों में कई तरह के लक्षण देखे जा रहे हैं। इसमें बुखार के साथ शरीर कांपना और बहुत कमजोरी शामिल है। गंभीर मामलों में, लोगों को लकवा भी हो रहा है।