अजमेर, 11 दिसंबर । अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा हाथी भाटा पावर हाउस में गुरुवार, 12 दिसंबर को विद्युत उपभोक्ताओं एवं आम नागरिकों की विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए निदेशक तकनीकी मुकेश चंद बाल्दी द्वारा जनसुनवाई की जाएगी। यह जनसुनवाई हाथी भाटा पावर हाउस में प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:00 तक आयोजित की जाएगी जनसुनवाई में भाग लेने के लिए आमजनों का रजिस्ट्रेशन का कार्य 10:00 बजे से 11:00 तक किया जाएगा।
जनसम्पर्क अधिकारी सतीश सोनी ने बताया कि माननीय प्रबंध निदेशक महोदय के निर्देशानुसार संभाग स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत कल 12 दिसंबर गुरुवार को अजमेर में हाथी भाटा स्थित पावर हाउस में जनसुनवाई रखी गयी है। जनसुनवाई में अजमेर, संभाग के अधीनस्थ आने वाले अजमेर, ब्यावर, केकडी, भीलवाडा, शाहपुरा, नागौर एंव डीडवाना-कुचामन जिलों के सम्बन्धित उपभोक्ता विद्युत सेवाओं से सम्बन्धित अपनी परिवेदना प्रस्तुत कर सकतें हैं।
उन्होंने बताया कि जनसुनवाई में विद्युत उपभोक्ता, उपभोक्ता संगठन, किसान संगठन, स्वयं सेवी संगठन, एवं आम नागरिक सुझाव देने एवं विद्युत बिल संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम के कार्यालय आ सकते है।