अजमेर। वर्तमान पैन कार्ड को डिजिटल कार्ड के रूप में अपग्रेड करने की केंद्र सरकार की योजना PAN 2.0 बनी साइबर ठगी का नया माध्यम बन रहा है। साइबर अपराधी लोगों को पैन कार्ड अपग्रेड करने के नाम पर ठगने की कोशिश कर रहे हैं। ध्यान रखें, इस योजना की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। इस संबंध में कोई भी संपर्क करे तो पहले http://incometax.gov.in पर जानकारी को पुख्ता करें। शुल्क के नाम पर कोई भुगतान न करें, लिंक पर क्लिक करने व ऐप डाउनलोड से बचें। रुको, सोचो और कदम उठाओ। साइबर अपराध की शिकायत तुरंत 1930