अजमेर। मध्यप्रदेश राजस्थान बॉर्डर पर केन्द्रीय नारोटिक्स ब्यूरो के द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। तस्कर श्यामलाल शर्मा सहित लगभग 1.14 करोड़ का 227 किलो गांजा पकड़ा गया। सप्लाई पुष्कर ,भीलवाड़ा, चितौड़गढ़ में दी जानी थी मध्यप्रदेश–राजस्थान बॉर्डर पर दिया गया कार्रवाई को अंजाम, मध्यप्रदेश के ओछड़ी टोल नाका पर दबोचा गया मादक पदार्थ से भरा ट्रक, विशाखापट्टनम से तस्करी कर लाया गया, 227 किलो से अधिक गांजा किया बरामद, गांजे की कीमत बताई जा रही है 1.14 करोड रुपए से अधिक राजस्थान में चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और पुष्कर में की जानी थी सप्लाई, तस्कर श्यामलाल शर्मा को किया गया गिरफ्तार, पौधों और सरसों के कट्टों की आड़ में की जा रही थी तस्करी