अजमेर, 9 दिसम्बर। राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष श्री कपिल चौधरी का सोमवार को अजमेर आगमन पर आईटी यूनियन अजमेर द्वारा कलेक्ट्रेट पर स्वागत किया गया।
राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ इकाई अजमेर जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि राजस्थान के आईटी यूनियन प्रदेश अध्यक्ष श्री कपिल चौधरी पाली जिले से जयपुर लौटने का कार्यक्रम था। इस दौरान आईटी यूनियन अजमेर के आग्रह पर अजमेर आए। अटल सेवा केन्द्र में आईटी यूनियन जिलाध्यक्ष द्वारा बुके प्रदान कर प्रदेशाध्यक्ष श्री कपिल चौधरी, महासचिव श्री गौरव गुप्ता एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री देवेन्द्र सिंह की अगुवाई की गई। इस दौरान कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। महिला सदस्यों द्वारा भी प्रदेशाध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों का अभिनन्दन किया गया।
राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ प्रदेशाध्यक्ष श्री कपिल चौधरी ने अल्पसमय में अजमेर आगमन पर आईटी यूनियन द्वारा की गई तैयारियों के लिए सभी सदस्यों का तह दिल से धन्यवाद दिया। हाल ही में अजमेर आईटी यूनियन के चुनाव में निर्वाचित जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह चौधरी को माला पहना कर बधाई दी। इस अवसर पर श्री कपिल चौधरी ने कहा कि वेतन विसंगति दूर करने को लेकर बनी खेमराज कमेटी द्वारा रिपोर्ट सरकार को सौंप दी गई है। खेमराज कमेटी की सिफारिशों का अनुमोदन तो कर दिया है लेकिन इसे सार्वजनिक और लागू करने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। ऎसे में मीडिया पर आने वाली खबरों व अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश आईटी यूनियन द्वारा वेतन विसंगति, आईटी कैडर के विस्तार, आईटी कैडर में प्रमोशन के अवसर अधिकाधिक बढ़ाना, कार्मिकों की एसीपी के अवसर 8, 16, 24, 32 वर्ष में उपलब्ध करवाने संबंधी जैसी समस्याओं को लेकर आगामी माह में सभी जिलाध्यक्षों की उपस्थिति में राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सेक्रेटरी महोदय से वार्तालाप कर आईटी कैडर की समस्याओं से अवगत कराया जाएगा। बैठक में आईटी कैडर के अधिकांश कार्मिकों को राजकीय अवकाश में कार्यालय बुलाने पर क्षतिपूर्ति अवकाश के संबंध में भी चर्चा हुई जिसके लिए प्रदेशाध्यक्ष द्वारा कहा गया कि प्रदेश स्तर पर इस संबंध में विभाग से एक आर्डर निकलवाया जाएगा।
इस अवसर पर अजमेर आईटी यूनियन कार्यकारिणी सदस्य, सहायक प्रोग्रामर व सूचना सहायक उपस्थित रहे।