अजमेर। देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सोमवार को राजधानी के कई बड़े स्कूलों सहित 40 को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। डीपीएस आर के पूरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला। इसके बाद स्कूलों ने बच्चों को वापस घर भेज दिया है। सभी स्कूलों में पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीमें तैनात हैं और जांच जारी है। बम की धमकी पर अब राजनीति तेज हो गई है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने स्कूलों को बम की धमकी मिलने के बाद राजधानी की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया।