Tue. May 6th, 2025
20241208_205359

 

 

                अजमेर, 8 दिसम्बर। बीसलपुर पेयजल परियोजना के अन्तर्गत मंगलवार 10 दिसम्बर से 20 घण्टे का शटडाउन को लिया जाना प्रस्तावित है एवं बुधवार 11 दिसम्बर को प्रातः कालीन जल सप्लाई पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।

                जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अधिशाषी अभियन्ता श्री विनोद यादव ने बताया कि शटडाउन के अन्तर्गत इस परियोजना के फेज द्वितीय में थडोली से नसीराबाद तक डाली गई 1600 एवं 1500 एमएम एमएस पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इसमें थडोली से केकडी तक 4 लिकेज एवं केकडी से नसीराबाद तक 6 लिकेजो को दुरस्त किया जाएगा एवं नसीराबाद पम्प हाउस पर अजमेर पम्प की पम्प असेम्बली बदलने का कार्य किया जाएगा। परियोजना के विभिन्न पम्प हाउस व स्विचयार्ड पर मेंटेनेन्स का कार्य भी किया जाएगा। इस शटडउन के कारण लगभग 235 एमएलडी पानी कम उत्पादित होगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *