अजमेर। BSF मुख्यालय के गेस्ट हाउस में अमित शाह के मुख्य अतिथि के तौर पर आय है। आज BSF का आयोजन किया जा रहा है। BSF परिवार के लिए आज ऐतिहासिक दिन, है। BSF के 59 साल पूरे होने पर आज विशेष आयोजन, किया जा रहा है।नेशनल परेड में 800 से ज्यादा जवान ने शिरकत, की है। 2000 से अधिक जवान और अधिकारी इस आयोजन में शामिल हुए है। डीजी दलजीत सिंह के निर्देशन में पूरी तैयारी की गई है। फ्रंटियर IG एमएल गर्ग के नेतृत्व की टीम एक महीने से तैयारी कर रही थी।