अजमेर। अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ देश-विदेश में फायर फैला रही है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस मूवी ने पहले दिन जबरदस्त कमाई की थी। फिल्म की एडवांस बुकिंग से ही पता चल गया था कि पहले दिन ‘पुष्पा 2’ कुछ न कुछ कमाल करेगी। और पहले दिन यही हुआ। इस फिल्म ने पहले दिन भारत में सभी भाषाओं को मिलाकर 175 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं इसकी पहले दिन की वर्ल्डवाइड कमाई 294 करोड़ रुपये थी। अब फिल्म के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का आंकड़ा भी सामने आ गया है।