अजमेर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2024 को लेकर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इसके लिए बोर्ड ने विज्ञप्ति का फॉर्मेट तैयार कर सरकार को भेज दिया है अब इंतजार सरकार के अप्रूवल का है
सरकार की ओर से विज्ञप्ति का अप्रूव मिलने के बाद जल्द ही आवेदन और एग्जाम की डेट घोषित कर दी जाएगी
बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया- सरकार ने रीट के लिए शासन सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है और तीन बार बैठक हो चुकी है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को तैयारी के निर्देश दिए हैं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा-जल्द ही राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को अनुमति दे दी जाएगी। आवेदन शुरू कर फरवरी में एग्जाम कराना हमारी प्राथमिकता है
*चार की जगह पांच ऑप्शन, हर सवाल का देना होगा जवाब*
बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया- इस बार अभ्यर्थियों को चार की जगह ओएमआर शीट में पांच ऑप्शन दिए जाएंगे हर सवाल का जवाब देना होगा किसी सवाल के जवाब के लिए चार की जगह पांच विकल्प होंगे ऐसे में अगर कोई अभ्यर्थी चारों विकल्प नहीं भरता है, तो उसे पांचवां विकल्प भरना होगा
ऐसा न करने पर नेगेटिव मार्किंग होगी और नंबर कट जाएंगे। इसके साथ ही अगर किसी अभ्यर्थी ने 10 फीसदी से अधिक सवालों के जवाब में पांचों विकल्प में से एक भी नहीं चुना तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। इसके अलावा सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जाएगी
*यह रहेगी फीस, 2 पारी में होगा एग्जाम*
रीट लेवल वन व टू के लिए अलग-अलग अप्लाई के लिए साढे़ पांच सौ रुपए शुल्क देना होगा। वहीं दोनों के लिए एक साथ आवेदन करने पर साढे़ सात सौ रुपए शुल्क लगेगा
दोनों लेवल के लिए अलग-अलग पारी में एग्जाम में होगा। पहली पारी में एग्जाम सुबह दस बजे से साढे़ 12 बजे तक होगा और दूसरी पारी में एग्जाम ढाई बजे से पांच बजे तक होगा