अजमेर। अयोध्या नगरी,धोलाभाटा वार्ड43 क्षेत्र मे 7 दिनों से टूटा हुआ सीवरेज लाइन का चेबंर।बजरी के डंपर से हुआ क्षति ग्रस्त,डंपर मालिक ने ठीक कराने का आश्वासन देकर किनारा कर लिया है और प्रशासन को शिकायत देने के बाद भी नहीं हो रहा निवारण,दुर्घटना की लगातार आशंका बनी हुई है।