अजमेर। लखनऊ उत्तर प्रदेश के संभल जिले के संभल सिटी में स्थित जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर आज भारी तनाव फैल गया। दरअसल, जामा मस्जिद पर हरिहर मंदिर होने का दावा किया गया है और आज सुबह इसका जब दोबारा सर्वे करने के लिए टीम पहुंची थी तो उग्र भीड़ ने हंगामा कर दिया। सूत्रों के अनुसार सर्वे का काम करीब 2 घंटे तक चला। टीम ने मस्जिद के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया। अदालत में मामले में अगली सुनवाई 29 नवंबर को होनी है और उस दौरान सर्वे की प्रारंभिक रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जानी है।