Wed. Aug 20th, 2025
20241120_044218

अजमेर। अजमेर उत्तर के विधायक व राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी इस बार धुआंधार बैटिंग कर रहे हैं I इतिहास रचने की दिशा में देवनानी ने एक और मंजिल हासिल कर ली है I उनके प्रयासों और पहल पर अजमेर में राजस्थान पर्यटन विकास निगम की होटल “खादिम” अब होटल “अजयमेर” बन गया है I निगम के निदेशक मंडल की पिछले दिनों हुई बैठक में होटल “खादिम” का नाम बदल कर “होटल अजयमेरु” करने का निर्णय किया गया और इस संबंध में राजस्थान पर्यटन विकास निगम की प्रबंध निदेशक सुषमा अरोड़ा की ओर से 18 नवंबर को आदेश जारी कर दिए गए हैं I यह विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की एक और बड़ी उपलब्धि है I अब अजमेर की पहचान के साथ इस सरकारी होटल का नाम कर दिया गया है I देवनानी ने पिछले दिनों पर्यटन विभाग एवं राजस्थान पर्यटन विकास निगम को निर्देश दिए थे कि अजमेर में कलेक्ट्रेट के सामने स्थित होटल खादिम का नाम बदला जाए। यह होटल अजमेर आने वाले सैलानी, अधिकारी-कर्मचारी व आमजन के ठहरने की प्रसिद्ध जगह है। इसका नाम भी अजमेर की प्राचीन संस्कृति, पहचान, इतिहास एवं सामाजिकता से जुड़ा होना चाहिए। सम्राट पृथ्वीराज चौहान एवं इससे भी पहले अजमेर का नाम “अजयमेरू” ही प्रसिद्ध था। प्राचीन भारतीय ग्रंथों एवं इतिहास की किताबों में अजमेर का नाम “अजयमेरू” है। ऐसे में अजमेर आने वाले प्रत्येक सैलानी तक आसानी से कनेक्ट करने के लिए होटल का नाम “अजयमेरू” होना चाहिए। देवनानी ने अजमेर के “किंग एडवर्ड मेमोरियल” सराय का भी नाम बदल कर प्रसिद्ध समाज सुधारक और आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती के नाम पर करने के निर्देश दे रखे हैं। इतिहासकारों के अनुसार “अजयमेरू” का नाम अजमेर के संस्थापक महाराजा अजयराज चौहान के नाम पर पड़ा था। उन्होंने सातवीं शताब्दी में “अजयमेरू” की नींव रखी थी। “अजयमेरू” नाम अजमेरवासियों को एक गौरव की अनुभूति कराता है। यही कारण है कि प्राचीन इतिहास में अजमेर शहर का नाम “अजयमेरू” लिखा गया है। यहां तक की भौगोलिक परिस्थितियों में भी अजमेर क्षेत्र को “अजयमेरू” कहा गया है।*

*▶️यह सुविधाएं हैं उपलब्ध*

*➡️राजस्थान पर्यटन विकास निगम के उपक्रम “होटल अजयमेरू” अजमेर शहरवासियों को भी किफायती दरों पर शादी, सगाई, जन्मदिन, सालगिरह एवं अन्य पारिवारिक आयोजनों के लिए आवास, खानपान, बार एवं अन्य सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। “होटल अजयमेरू” में अलग-अलग श्रेणी के सुसज्जित एवं न्यूली रिनोवेटेड 57 कमरे ठहरने के लिए उपलब्ध है। केद्र सरकार एवं राज्य सरकार के कर्मचारियों, वरिष्ठ नागरिकों एवं महिलाओं को किफायती दरों पर ठहरने की सुविधा उपलब्ध है। इसी प्रकार दिव्यांग, पुरस्कृत खिलाड़ी, अधिस्वीकृत पत्रकार, स्कूली विद्यार्थी एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए भी काफी किफायती दर पर आवास एवं भोजन सुविधा उपलब्ध है। होटल का प्रमुख आर्कषण बस स्टैण्ड से नजदीक, रेलवे स्टेशन से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर होना भी है। राजकीय कार्यालय एवं विभागों द्वारा किए जाने वाले आयोजन बैठकों के लिए केटरिंग सुविधा आरटीडीसी “होटल अजयमेरू” को बिना टेेण्डर किए ही दी जाएगी। जिले के समस्त राजकीय कार्यालयों एवं विभागों द्वारा बिना निविदा आमंत्रित किए आरटीडीसी को शासकीय बैठकों, सम्मेलनों एवं आयोजनों में खाद्य और पेय कैटरिंग के लिए सीधे ही कार्यादेश दिए जा सकते हैं। वर्तमान में सुईट, सुपर डिलक्स, डिलक्स, एसी रूम तथा नॉन एसी रूम राज्य सरकार द्वारा कमरे की निर्धारित दरों पर उपलब्ध है। इन पर सीजन व ऑफसीजन छूट भी मिलती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *