अजमेर। सकल जैन समाज द्वारा बुधवार को शहर में शोभायात्रा एवं अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह में आगामी 3 दिसंबर को जैन आचार्य रामलाल एवं उपाध्याय राजेश मुनि के पावन सानिध्य में जैन भागवती दीक्षा ग्रहण कर रही केकड़ी के सोनी परिवार की भांजी मुमुक्षु हर्षाली कोठारी, ब्यावर का गोद भराई एवं अन्य सामाजिक रस्मों द्वारा बहुमान किया जाएगा।