अजमेर। अजमेर में नवंबर के दूसरे पखवाड़े में सर्दी का असर तेज हो गया है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण शेखावाटी क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे तापमान में भारी गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों में तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की और गिरावट होने की संभावना है। जानते हैं सोमवार से अब कैसा रहेगा मौसम और कहां-कहां बढ़ेगी ठंड। नवंबर के दूसरे पखवाड़े में अब सर्दी का असर तेजी से बढ़ने लगा है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर उत्तरी राजस्थान से आगे बढ़कर शेखावाटी तक पहुंच गया है। बीकानेर, गंगानगर और हनुमानगढ़ के साथ अब शेखावाटी क्षेत्र में भी घना कोहरा छाने लगा है। रविवार को शेखावाटी के सीकर, झुंझुनूं और चूरू में कोहरे की चादर छाई रही। आज सोमवार को भी इन्हीं कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा।