Sat. Aug 23rd, 2025
20241117_191753

 

अजमेर 17 नवंबर। श्री रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस संस्थान के तत्वावधान में रविवार को आयोजित ग्रैन्यूल्स ग्रीन हार्टफुलनेस रन के माध्यम से पर्यावरण एवं एकता का संदेश प्रदान किया गया। 

हार्टफुलनेस संस्थान के जिला समन्वयक श्री गिरीश गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहल के रूप में विश्व भर के 156 देश में एक साथ ग्रैन्यूल्स ग्रीन हार्टफुलनेस रन का आयोजन किया गया। अजमेर में ग्रैन्यूल्स ग्रीन हार्टफुलनेस रन का शुभारंभ पुरानी चौपाटी से किया गया। इसे विधानसभा के विशेषाधिकारी श्री के. के. शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 यह हार्टफ़ुलनेस संस्था द्वारा की गई एक वैश्विक पहल है। यह पर्यावरण संरक्षण, शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक शांति के संदेश को फैलाने का उद्देश्य रखती है। इस वर्ष यह दौड़ 156 देशों तथा भारत के सभी शहरों में आयोजित की गई। इसमें लाखों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अनूठी पहल का मुख्य उद्देश्य पेड़ लगाने तथा पर्यावरण संरक्षण की भावना को प्रोत्साहित करना है। अजमेर में आयोजित इस ग्रीन रन ने समाज के हर वर्ग के लोगों को एकत्रित कर पर्यावरणीय जागरूकता का संदेश दिया।

उन्होंने बताया कि अजमेर की पुरानी चौपाटी से हार्टफुलनेस द्वारा आयोजित ग्रीन रन का शुभारंभ किया गया। इस दौड़ को प्रशिक्षक कुसुम सेठ ने आमजन को समर्पित किया। मुख्य अतिथि श्री के.के. शर्मा जी ने इसे हरी झंडी दिखाकर आरंभ किया। पुरानी चौपाटी से आरंभ होकर अरबन हाट, वैशाली नगर, पेट्रोल पंप, सेवन वंडर्स और रीजनल कॉलेज होते हुए नई चौपाटी तक रन हुई। दौड़ के समापन पर नई चौपाटी में समारोह आयोजित हुआ। यहां सभी प्रशिक्षक, अभ्यासी तथा प्रतिभागी एकत्र हुए। विजेताओं को सम्मानित किया गया। विशेष अतिथियों को पौधा देकर आभार व्यक्त किया गया । प्रशिक्षक डॉ. विकास सक्सेना द्वारा उपस्थित समुदाय को रिलैक्सेशन का अनुभव करवाया गया। यह दौड़ न केवल शारीरिक स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देती है, बल्कि पर्यावरणीय चेतना और सामूहिक प्रयासों को सशक्त बनाने का संदेश देती है। हम पर्यावरण बचाने में अपने कदम आगे बढ़ाएं।

उन्होंने बताया कि दौड़ के विजेताओं में संस्कृति स्कूल के कक्षा 12वीं के लोकेश ने पहला स्थान प्राप्त किया। न्यू पैटर्न स्कूल के कक्षा 10वीं के मास्टर नितिन ने दूसरा स्थान और कक्षा 10वीं के ही अमित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को बहन सरोज गर्ग, बहन अनुराधा, बहन मनोरमा, और भाई विकास सक्सेना द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सबसे छोटी प्रतिभागी ग्रीन स्लीव्स स्कूल की कक्षा 5वीं की छात्रा श्रुति सेन को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सभी विजेताओं को हार्टफुलनेस की टी-शर्ट, मेडल और पौधा भेंट किया गया।

कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार व्यक्त किया गया। हार्टफुलनेस के डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर गिरीश गुप्ता, संयोजक नितेन्द्र उपाध्याय, प्रशिक्षक शैलेश गौड़, श्री मनीष ने न्यू पैटर्न स्कूल के श्री जे.बी. भाटी, ग्रीन आर्मी स्कूल के एडवोकेट कुलदीप, संस्कृती फाउंडेशन के कोऑर्डिनेटर श्री दिनेश कुमार शर्मा और श्री राजकुमार को अजमेर केंद्र समन्वयक श्रीमती अमिंदर कौर मेक ने पौधे देकर आभार व्यक्त किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *