अजमेर। रविन्द्र सिंह भाटी के खिलाफ झिनझिनयाली थाने में दर्ज हुआ मामला, शुक्रवार को सोलर पावर के निर्माण कार्यों का विरोध कर रहे दो प्रदर्शनकारियों को डिटेन कर…, गाड़ी में बिठाने के बाद विधायक द्वारा पुलिस पर दबाव बनाकर रिहा करवाने का है मामला, मामले में पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज किया मामला, मामले की जांच व रिपोर्ट CID CB को भिजवाई, पुलिस ने BNSS की धाराओं 126/2, 221 व 132 के तहत किया मामला दर्ज, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने झिनझिनयाली थाने में FIR दर्ज किए जाने की पुष्टि की।