Sun. Aug 17th, 2025
20241114_190002

 

अजमेर 14 नवंबर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में राइजिंग राजस्थान से सम्बंधित चिकित्सा विभाग की प्री-समिट, स्वास्थ्य सेवा, फार्मा, मेडिकल डिवाइस सहित अन्य क्षेत्रों में एमओयू हुए।

अजमेर को मिलेगा पहला प्राइवेट मेडिकल कॉलेज व्यास फाउंडेशन के प्रोजेक्ट के तहत सम्राट पृथ्वीराज चौहान मेडिकल कॉलेज अजमेर को समर्पित है।

 

 

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में 14 नवंबर गुरूवार को होटल आईटीसी राजपूताना में राइजिंग राजस्थान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से हैल्थ प्री-समिट का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सहित चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े उद्यमी एवं निवेशक तथा अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने बताया कि राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत ‘इन्वेस्ट इन हैल्थ, इनोवेट फॉर हॉलिस्टिक फ्यूचर’ थीम पर आयोजित इस प्री-समिट में स्वास्थ्य सेवा, फार्मा, एवं मेडिकल डिवाइस निर्माण से जुड़ी कंपनियों के एंटरप्रेन्योर्स एवं राज्य के स्वास्थ्य विभाग, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि राजस्थान में हैल्थ सेक्टर में निवेश के लिए निवेशकों में खासा उत्साह नजर आया । राजनिवेश पोर्टल पर बड़ी संख्या में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष विभाग से संबंधित निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए।

 

कार्यक्रम के दौरान अजमेर में 600 करोड़ रुपए की लागत से 650 बेड वाले प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के लिए व्यास फाउंडेशन के प्रोजेक्ट के तहत डेढ़ सौ मेडिकल छात्रों के लिए सभी आधुनिक मेडिकल उपकरणों से लैस एआई टेक्नीक से संचालित सुपर स्पेशलिटी सेवाओं वाले अजमेर के पहले सम्राट पृथ्वीराज चौहान प्राइवेट मेडिकल कॉलेज का एमओयू मैनेजिंग डायरेक्टर नरेश राघानी और माला नरेश द्वारा किया गया।

नरेश राघानी ने बताया कि लगभग 3000 लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा साथ ही ग्रामीण अंचल के लाखों लोगों को अत्याधुनिक चिकित्सा की सुविधा भी नजदीक में प्राप्त हो सकेंगी।

 

हैल्थ प्री-समिट के उद्घाटन सत्र में आयुर्वेद विभाग के प्रमुख शासन सचिव भवानी सिंह देथा ने बताया कि इंडो यूरोपियन सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल प्रोजेक्ट के चेयरमैन प्रो. विवेक गुप्ता, आंध्रप्रदेश मेडटेक लिमिटेड के सीईओ अतुल कोटवाल ने निवेश के अवसरों पर प्रजेंटेशन दिया। केन्द्रीय आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने भी उद्बोधन दिया। इसके बाद हैल्थ सेक्टर में निवेश के विभिन्न कंपनियों के साथ एमओयू किए गए l

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *