Sun. Aug 17th, 2025
20241114_185423

 

अजमेर 14 नवंबर। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत अयोध्या जी हरिद्वार एवं ऋषिकेश के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री श्री भागीरथ चौधरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री गिरीश कुमार बचानी ने बताया कि राजस्थान सरकार देवस्थान विभाग की ओर से संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2024 के अन्तर्गत गुरुवार को अयोध्या-हरिद्वार-ऋषिकेश की विशेष ट्रेन अजमेर रेलवे स्टेशन से रवाना की गयी। इस ट्रेन के अन्तर्गत कुल 780 यात्रियों को अयोध्या-हरिद्वार-ऋषिकेश की तीर्थ यात्रा पर भेजा गया । जिसमें अजमेर रेलवे स्टेशन से अजमेर संभाग के 481, जयपुर से 200 एवं भरतपुर से 100 यात्रियों को अयोध्या-हरिद्वार-ऋषिकेश हेतु रवाना किया गया। उक्त यात्रा 6 दिवसीय यात्रा है जिसकी समस्त व्यवस्थाएँ देवस्थान विभाग द्वारा आई.आर.सी.टी.सी. के माध्यम से करायी जाती है एवं यात्रियों को भोजन आवास एवं अन्य समस्त व्यवस्थाएँ निःशुल्क उपलब्ध करवायी जाती है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान भागीरथ चौधरी माननीय केन्द्रीय राज्य मंत्री, (कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय) भारत सरकार द्वारा इस विशेष ट्रेन को सांय 4 अजमेर रेलवे स्टेशन से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *