अजमेर। राजस्थान के टोंक में फिर बवाल हो गया है। नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने आगजनी की। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इससे पहले बुधवार रात भी भारी बवाल हुआ था। नरेश मीणा के समर्थकों ने पथराव आगजनी की थी। इस मामले में करीब 60 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।