Fri. May 9th, 2025
20241109_200056

 

 

                 अजमेर, 9 नवम्बर। श्री पुष्कर पशु मेला-2024 में शनिवार को सफेद चिट्ठी कटने के साथ ही पशुओं का व्यापार आरम्भ हुआ। अब तक 227 पशुओं की बिक्री दर्ज की गई है। इससे 71 लाख 70 हजार 500 रुपये का कारोबार हुआ। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक श्री सुनील घीया ने बताया कि उष्ट्र वंश के 127 पशुओं की कीमत 29 लाख 80 हजार 500 रुपये रही। इनमें सर्वाधिक मूल्य 37 हजार 550 रुपये तथा न्यूनतम मूल्य 5 हजार रुपये रहा। इसी प्रकार अश्व वंश के 100 पशु बिके। इनकी कीमत 41 लाख 90 हजार रुपये थी। सर्वाधिक मूल्य का अश्व 95 हजार रुपये में तथा न्यूनतम मूल्य का पशु 10 हजार रुपये में बिका। 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *