Tue. Aug 12th, 2025
20241106_132733

अजमेर। राजस्थान सरकार ने 23820 पदों पर निकली सफाई कर्मचारी भर्ती की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। अब इस भर्ती के लिए 20 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकेंगे। पहले 6 नवंबर आवेदन की अंतिम तिथि थी। आवेदन में संशोधन 21 नवंबर से 5 दिसंबर 2024 तक कर सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक अंतिम तिथि तक 23 हजार 820 पदों के लिए सिर्फ 9 से 10 हजार आवेदन ही आए हैं। बेहद कम आवेदन आने के चलते अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला लिया गया है। अभ्यर्थी भी अनुभव प्रमाणपत्र बनाने के लिए अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि अनुभव प्रमाणपत्र बनवाने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *