अजमेर। पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का रविवार 3 नवंबर को सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी)में ‘दिल-लुमिनाटी टूर’ के तहत लाइव कॉन्सर्ट होगा। होटल में उनका राजस्थानी परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया, जहां वे फनी अंदाज में नजर आए और डांस करते हुए वीडियो भी शेयर किया। जेईसीसी में आयोजित होने वाले शो की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। सूत्रों के मुताबिक कॉन्सर्ट में १५ हजार से अधिक लोग पहुंचने की संभावना है। शो में दर्शकों की एंट्री के लिए 6 गेट बनाए गए हैं। शो में कई लेयर की सिक्योरिटी देखने को मिलेगी।