अजमेर। Google Pay, PhonePe, Paytm से UPI पेमेंट करने वालों के लिए बड़ी खबर है। NPCI 1 नवंबर 2024 से यूपीआई लाइट में दो अहम बदलाव करने वाला है, जिसका फायदा यूजर्स को मिलने वाला है। 1 नवंबर से UPI Lite के जरिए यूजर्स अब पहले के मुकाबले ज्यादा पेमेंट कर सकेंगे। RBI ने UPI Lite की ट्रांजेक्शन लिमिट को बढ़ा दी है। वहीं, UPI Lite का बैलेंस एक तय लिमिट से कम होने पर यूजर्स का अकाउंट अपने आप ऑटो टॉप-अप हो जाएगा। इससे UPI Lite के जरिए बिना रोक-टोक के पेमेंट की जा सकेगी।