अजमेर। अजमेर में गुरुवार को दिवाली पर्व पर आतिशबाजी के साथ कुछ युवक स्टंट बाजी करते हुए नजर आए। शहर में पुष्कर रोड न्यू चौपाटी पर कुछ युवको ने स्कॉर्पियो की छत पर रखकर साथ शॉटस बम छुड़ाया। वह युवक बोनट पर खड़ा हो गया और हाथ में सिंगल शॉट पटक गन लेकर फायर करने लग गया इस दौरान गाड़ी चलाने पर भी युवक बोनट पर खड़ा दिखा दिया।