Sun. Jul 6th, 2025
20241026_183115

अजमेर। हरियाणा की महिला पुलिस कर्मी से राजस्थान रोडवेज के कंडक्टर द्वारा किराया मांगने के मामले ने नया मोड ले लिया है। यह मामला गहराता जा रहा है। इस मामले में अब हरियाणा ट्रफिक पुलिस की भी एंट्री हो गई है। पुलिस ने दो दिन के भीतर ही करीब राजस्थान रोडवेज की 50 बसों के चालान काट दिए है। इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस द्वारा भी राजस्थान रोडवेज की बसों के चालनन काटे जा रहे। दो राज्यों के विभागों में गहराते इस विवाद ने नई बहस को जन्म दे दिया है।

 

प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस द्वारा विदआउट लाइसेंस, विदआउट सीट बेल्ट, विदआउट स्टैंड सवारी उठाना, बदतमीजी करना आदि नियमों का हवाला देते हुए बसों के चालन किए जा रहे है। इस बारे में राजस्थान रोडवेज के अलवर डिपो के मुख्य महाप्रबंधक पवन कुमार ने बताया कि हरियाणा पुलिस व दिल्ली पुलिस द्वारा राजस्थान रोडवेज की कई बसों के चालान किए जाने की जानकारी मिली है। पुलिसकर्मी सीट बेल्ट नहीं पहनने, ड्राइविंग लाइसेंस साथ नहीं रखने, ओवर स्पीड तथा ड्राइवर की वर्दी नहीं पहनने सहित अनेक कानून के अनुसार चालान कर रहे हैं।

 

उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस द्वारा राजस्थान रोडवेज की बसों का चालान किए जाने पर रोडवेज की ओर से सभी कर्मचारियों को सचेत कर दिया गया है। ड्राइवरों को वर्दी में रहने, अपना ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखने, सीट बेल्ट लगाकर चलने, निर्धारित लाइन में चलने तथा निर्धारित स्थान से ही सवारियां बैठाने के निर्देश जारी कर दिए गए है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *