Sat. Jul 5th, 2025
Screenshot_20241025-184317_Instagram

अजमेर। ठेकेदार की हटधर्मिता से यातायात बेहाल एलिवेटेड रोड रोड ने शहर की यातायात व्यवस्था सुगम व सुचारू न होकर शहर के लिए सर दर्द बन गया वैशाली नगर शास्त्री नगर नया बाजार फाई सागर रोड जयपुर रोड आदि मार्गो से आकर मदार गेट पढ़ाव घी मंडी सब्जी मंडी केसरगंज इसी प्रकार आदेश नगर मदार बालूपुरा गुलाब बाड़ी मैयो कॉलेज माखुपुरा एवं रामगंज आशागंज अजय नगर दोराइ ब्यावर रोड आदि आने वाले सभी वाहन चालकों के लिए यदि मदार गेट जाना है तो लाल फाटक होते हुए नर्सिंग होम के सामने से गुजरना पड़ेगा पूरे शहर का भार अकेली लाल फाटक से स्टेशन रोड वाली मात्र 18 फीट चौड़ी सड़क को बोज सहन सड़क पिछले तीन माह से सड़क न होकर बड़े-बड़े चार-चार पांच-पांच फीट के लंबे चौड़े गडो का रूप धारण कर अपने आंसू बहा रही है वर्षा के तीन माह में इन गडो ने विकराल रूप धारण कर लिया इतने व्यस्तम मार्ग पर मार्ग पर होती हर वर्षा ऋतु में पूर्ण सड़क खराब हो जाती है संगठन के मनोज सिंगल ने सीमेंट कंक्रीट एवं नवीन सड़क बनवाने की अनुकंपा की विधायक ने

विधायक कोष से सड़क निर्माण हेतु 42 लाख सीमेंट कंक्रीट एवं डामरीकरण हेतु स्वीकृत करें किए रविवार 25 सितंबर रात्रि 9:00 बजे सार्वजनिक निर्माण विभाग के ठेकेदार सीमेंट कांक्रीट रोड बनाने के लिए माल मटेरियल लेकर आए बिना रोड खोदे बिना रोड साफ करें डामर की सड़क पर ही कार्य कर रहा था इस कार्य शैली को देखकर संगठन के महासचिव सचिव मनोज सिंघल के नेतृत्व मैं व्यापारियों ने बिना खुदाई कार्य को लीपापोती कर कार्य करने वाले ठेकेदार को कार्य नहीं करने दिया उसी दौरान सिंगल ने सार्वजनिक निर्माण विभाग की तकनीकी अधिकारी AEN श्रीमती गुंजन से संपूर्ण कार्य के बारे में बताया और उनसे जानकारी ली कि आपकी अनुपस्थिति में कार्य कैसे हो रहा है मैडम का कहना था सीसी रोड बना हुआ है सीसी रोड पर सीसी हो रही है

 26 सितंबर को निर्माण विभाग के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर एवं XEN ने आकर साइड का दौरा किया एक-दो दिन में 

 हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार दिवाली पूर्व सीमेंट कांक्रीट रोड बनने से रोड पर आवा जाई 10 15 दिन के लिए बंद हो जाति व्यापारी संघ के मनोज सिंघल ने बताया ठेकेदार की हटद्धार्मिता मार्ट’डल ब्रिज स्टेशन रोड का सीमेंट कंक्रीट रोड का निर्माण दिवाली पूर्व कर दुकानदारों के आवा जाई का रास्ता पूर्ण रूप से बंद कर दिया जिससे व्यापारियों में भारी रोश हे 15 अक्टूबर को दक्षिण विधायक अनीता बघेल से सिंगल की वार्ता हुई विधायक का कहना था सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर एवं सीनियर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से मेरी बात हुई है दिवाली पूर्व केवल पैच वर्क कर दिया जाएगा इसके पश्चात ठेकेदार द्वारा सीमेंट कंक्रीट का कार्य शुरू कर दिया ठेकेदार का कहना था मुझे वर्क आर्डर मिला हुआ है जेसीबी से खुदाई करना जारी रखा हिंदुओं के सबसे बड़े त्यौहार दिवाली के अवसर पर दुकानों में कार्य टप्प होने से दुकानदार का कहना है दिवाली में 6 दिन शेष है अभी सड़क पूर्ण बंद है जो जो दिवाली के बाय शुरू होने की संभावना है इससे व्यापारी मधुसूदन सिंगल जय करना चिकलेश जैन विजय करना भारती कोहली दिनेश बोहरा आदि व्यापारियों में भारी रोश है जिला कलेक्टर, प्रशासन एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी दुपहिया वाहन हेतु तुरंत यातायात प्रारंभ करवाए

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *