अजमेर, 24 अक्टूबर। रसद विभाग द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों के अवैध भण्डारण व व्यवसाय की सूचना प्राप्त होने पर गुरूवार को जांच दल द्वारा श्री अख्तर हुसैन पुत्रा श्री मोहम्मद उमर देहली गेट के बाहर देहली रोड़ पर घरेलू गैस सिलेण्डर के दुरूपयोग पाये जाने पर कुल 8 गैस सिलेण्डर जब्त किए गए। इसमें 4 व्यावसायिक सिलेण्डर और 4 घरेलू गैस सिलेण्डर थे। श्री अख्तर हुसैन घरेलू तथा व्यावसायिक गैस सिलेण्डरों का अवैध भण्डारण तथा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर इसकी कालाबाजारी करता है। प्रकरण ईसी एक्ट 1955 की धारा 6 ए में जिला कलक्टर के न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएंगे। जांच दल में प्रवर्तन अधिकारी श्री नीरज कुमार जैन, श्री खान मोहम्मद खान एवं श्रीमती शीला बेनीवाल सम्मिलित रहे।