Wed. Jul 9th, 2025
20241023_152444

अजमेर से दिल्ली दादा स्वामी के सत्संग में जा रही बस जयपुर-दिल्ली हाईवे पर  हादसे का शिकार हो गई हैं। बस-ट्रॉले की टक्कर में तीन की मौत, 46 घायल हो गए हैं। लोग घायल, गंभीर स्तिथि में 17 जयपुर रेफर किया गया है।घायलों में अधिकांश लोग अजमेर के,मृतकों में एक महिला बताई जा रही ब्यावर निवासी हैं।

गंभीर स्थिति में 17 घायलों को किया जयपुर रेफर किया गया है कोटपूतली में कंवरपुरा स्टैंड पर बुधवार सुबह करीब 5 बजे  हादसा हुआ है। जयपुर दिल्ली हाइवे सड़क हादसा 

हादसे में अजमेर, ब्यावर, भीलवाड़ा के यात्री हुए घायल  

घायलों की सूची

अजमेर निवासी सुशीला (55), जेठालाल, उदराम (55), मधु चौधरी (65), कौमल खिलाड़ी (60) समेत 17 घायलों को जयपुर रेफर किया गया है। इनके अलावा अजमेर निवासी देवी दास लालवानी (56), ब्यावर निवासी गणपत लाल अमृत (54), अजमेर के नसीराबाद निवासी जगदीश (53), अजमेर निवासी ज्ञान देवी (40), मोखमपुरा (अजमेर) निवासी हीरा सिंह (50), अजमेर निवासी सखी देवी (40). रमेश

शंकर लाल (60), अजीत मुलानी, ईश्वर चंद्र (40), दरियाव (60), मधु सिंधी (62), बागौर (भीलवाड़ा) निवासी भेरूलाल (66), सुरेंद्र (24), ब्यावर निवासी वरुण (20), भीलवाड़ा निवासी राजेंद्र कुमार (36), अजमेर निवासी सुनीता शर्मा (31), रेनू सिंधी (62), प्रमिला (40), भीलवाड़ा निवासी कुंदन मल खटीक (50), अजमेर निवासी कशिश (45), राजेंद्र सिंह राठौड़ (58), वीर सिंह (68), शारदा मौर्य (46), अनीशा (18), मीरा

मंजू (61), नीतू भाटी (41), शिवजी (41), भीलवाड़ा निवासी मन्ना देवी (55), प्रहलाद आचार्य (63), निवेदिता (22), रवीना (45), ब्यावर निवासी नवरतमल (57), पृथ्वीराज (73), अजमेर निवासी राम सिंह (50), उत्तमचंद (62), नारायण (59) और भीलवाड़ा निवासी मोहनलाल (45) घायल हो गए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *