किशनगढ़ शहर में देर रात को चोरी की दो बड़ी वारदाते हुई। सुने मकान को चोरों ने बनाया निशाना लाखों रुपए का सामान लेकर फरार हुए। तेजाजी चौक रेलवे ट्रैक के पास रहने वाले प्रवीण टेलर के आवास पर हुई वारदात। अलमारी में रखे सोने चांदी के लाखो रुपए के आभूषण सहित हजारों की नगदी पर चोरों ने किया हाथ साफ़ पारिवारिक काम में किशनगढ़ से बाहर गया था परिवार आज ताला टूटा देख घटना का चला पता देर शाम तक लगे थे ताले। सूचना पर मौके पर पहुंची मदनगंज थाना पुलिस ने घर का किया मौका मुआयना। फतेहलाल नगर में भी मकान में हुई चोरी की वारदात। ताला तोड़ लाखों रुपए के कीमती सामान लेकर चोर फरार पुलिस जुटी जांच में