अजमेर। अचानक अस्पताल पहुंचने पर हरकत में आया अस्पताल प्रशासन, देवनानी ने आपातकालीन इकाई मे स्पीकर हेल्प डेस्क का किया निरीक्षण, मरीजों की सहायता के लिए स्थापित हुई हैं हेल्प डेस्क, अस्पताल, निरीक्षण के दौरान बेतरतीब वाहनो की पार्किंग पर हुए नाराज, अस्पताल के बाहर नो वेंडिंग जोन मे खड़े ठेलो पर भी जताई नाराजगी, देवनानी के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने जब्त किए वाहन, नो वेंडिंग जोन से हटाए गए ठेले। अस्पताल में भर्ती भारतीय जनता पार्टी पृथ्वीराज मंडल के मंत्री गिरधारी अग्रवाल के पुत्र संदीप बंसल की पूछी कुशलक्षेम विधानसभा अध्यक्ष देवनानी के साथ अस्पताल अधीक्षक डॉअरविंद खरे सहित स्टाफ रहा मौजूद