अजमेर। भरतपुर और डीग जिले में डिप्थीरिया का कहर जारी है। 20 दिन में 7 बच्चों की मौत, किसी बच्चे ने 15 घण्टे में तो किसी ने 24 घण्टे में दम तोड़ा, अभी भी 24 बच्चे डिप्थीरिया की चपेट में,डीग जिले के मेवात में बीमारी का झाड़ फूंक से ईलाज, स्वास्थ्य विभाग ने मानी लापरवाही ,टीकाकरण नहीं होने से हुई बच्चों की मौत।