Sun. Oct 6th, 2024
20240925_200248

 

 अजमेर, 25 सितम्बर। जिले में अतिवृष्टि से प्रभावित सार्वजनिक निर्माण विभाग की परिसम्पतियों का सीडी वर्क करने के लिए 648 लाख की राशि उपलब्ध होने पर सैद्धान्तिक सहमति जारी की गई है। 

 उप मुख्यमंत्राी दिया कुमारी के द्वारा बजट घोषणाओं में सार्वजनिक निर्माण विभाग से संबंधित कार्यों की सैद्धान्तिक स्वीकृति जारी की गई है। साथ ही इन कार्यों की तत्काल निविदा जारी करने के लिए सहमति दी गई है। परिवर्तित बजट वर्ष 2024-25 की घोषणा अन्तर्गत अजमेर जिले के लिए 12 कार्यों की लागत राशि 648 लाख के सीडी वर्क की सैद्धान्तिक सहमति उपरान्त निविदाएं आमंत्रित करने की सरकार द्वारा सहमति प्रदान की गई है। इसके अनुसार विधानसभा क्षेत्रा पुष्कर के ए-आर से झाग(500-550) के लिए 25 लाख, ए-आर से झाग (200-240) के लिए 22 लाख, सिनोदिया से नोसल के लिए 45 लाख, सिनोदिया से आऊ के लिए 30 लाख, हटूण्डी, तबीजी तथा दौराई के लिए 80 लाख, लिंक रोड अम्बा मसीना के लिए 100 लाख की सहमति जारी हुई है। 

 इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्रा नसीराबाद के बुधवाड़ा से कालेसरा रोड़ के लिए 65 लाख, अजमेर, श्रीनगर, अरांई रोड़ के लिए 250 लाख, भवानीखेड़ा से चैनपुरा के लिए 5 लाख, रामपुरा से जसवन्तपुरा के लिए 6 लाख, भवानीखेड़ा से राजोसी के लिए 15 लाख तथा लोहरवाड़ा से रामपुरा के 5 लाख की सहमति जारी होने पर निविदाएं आमंत्रित की जाएगी। 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *