Sun. Oct 6th, 2024
20240925_174114

 

अजमेर, 25 सितम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री महेन्द्र कुमार ढ़ाबी द्वारा बाल सम्प्रेषण गृह का निरीक्षण किया गया। सचिव द्वारा मूलभूत सुविधाओं से लेकर गृहों के संचालन का जायजा लिया गया। सम्प्रेषण गृह में डाइट चार्ट एवं बच्चों को नाश्ते, लंच एवं डिनर के लिए भोजन चार्ट की व्यवस्था है। बच्चों के लिए रोजमर्रा की आवश्यकताओं की सभी वस्तुएं मौजूद थी। गर्मी से बचाव के लिए गृह मंे डेजर्ट कुलर की व्यवस्था है । सदन में परिसर, रसोईघर, शौचालय, स्नानागार में साफ-सफाई की व्यवस्था उचित है। सम्प्रेषण गृह मंे साप्ताहिक रूप से चिकित्सक विजिट होती है। साथ ही सम्प्रेषण गृह मंे काउसंलिग हेतु परामर्शदाता भी उपस्थित है। सम्प्रेषण गृह में बालकों को कौशल विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत पेटिंग (चित्राकारी) सिखाई जा रही है। श्रीमान् सचिव द्वारा गृह में खाद्य वस्तुए एव जल भण्डारण की व्यवस्था के निर्देश दिए गए एवं विधि से संघर्षरत बालक, सरंक्षित बालक, एव 6 माह में पुर्नवासित बालकों के विवरण की जांच की। गृह मंे बालकों को कौशल प्रशिक्षण भी दिया जाता है। वर्तमान मे सम्प्रेषण गृह मे कुल 37 बालक आवासरत है। निरीक्षण के दौरान बाल सम्प्रेषण गृह के अधीक्षक श्री अभिषेक गुजराती जी भी उपस्थित रहे। *दयानन्द बाल सदन का किया निरीक्षण* विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री महेन्द्र कुमार ढ़ाबी द्वारा दयानन्द बाल सदन अजमेर का निरीक्षण किया गया। मूलभूत सुविधाओं से लेकर गृहों के संचालन का जायजा लिया गया। दयानन्द बाल सदन में तीन भाग हैं, जिसमंे दो बाल गृह एवं एक बालिका गृह है। सदन में डाइट चार्ट एवं बच्चों को नाश्ते, लंच एवं डिनर के लिए भोजन चार्ट की व्यवस्था है। बच्चों के लिए रोजमर्रा की आवश्यकताओं की सभी वस्तुएं उपस्थित थी। सदन मे बच्चों के मनोरंजन के लिए इण्डोर एवं आउटडोर गेम्स एवं टी.वी की व्यवस्था भी है। साथ ही बच्चों के लिए शारीरिक व्यायाम एवं योगा प्रोग्राम भी नियमित रूप से संचालित किये जाते है। सुरक्षा की दृष्टि से सदन में सीसीटीवी कैमरे, भवन के चारो तरफ ताराबंदी की गई है। सदन में परिसर, रसोईघर, शौचालय, स्नानागार में साफ-सफाई की व्यवस्था उचित है। सदन मंे मासिक रूप से चिकित्सक विजिट होती है। वर्तमान मंे सदन मंे 49 बालक एवं 19 बालिकाएं आवासरत है। दयानन्द बाल सदन के अधीक्षक प्रभु सिंह आर्य उपस्थित थे। 

 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *