Sun. Oct 6th, 2024
20240920_194753

 

           अजमेर, 20 सितम्बर। भारतीय डाक विभाग द्वारा डाक सेवा-जन की मूल भावना को चरितार्थ करते हुए भारत सरकार के 100 दिवसीय कार्यक्रम के तहत सम्पूर्ण भारत वर्ष में 5 हजार डाक चौपालों का आयोजन होनाा है। 

           प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री देवीलाल सहारण ने बताया कि डाक विभाग द्वारा अपनी उत्कृष्ट सेवाओं, अत्याधुनिक डिजिटल बैंकिंग सुविधाओं एवं आधार सेवाओं से आमजन से आमजन को लाभान्वित करने के लिए अजमेर डाक मण्डल के किशनगढ़ उपखण्ड के पाटन ग्राम, अजमेर उत्तर उपखण्ड के गगवाना एवं अजमेर दक्षिण उपखण्ड के हटूण्डी में डाक चौपालों का आयोजन किया गया। पाटन ग्राम डाक चौपाल में किशनगढ़ उपखण्ड निरीक्षक श्री राजीव कुमार शर्मा उपस्थित थे। सरपंच ग्राम पंचायत पाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मौके पर ही 32 खाते खोले गए। हटूण्डी डाक चौपाल में अजमेर दक्षिण निरीक्षक श्री कैलाश वैष्णव उपस्थित थे। सुश्री रीना गरबा सरपंच ग्राम पंचायत हटूण्डी मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित थी। हटूण्डी डाक चौपाल में 41 खाते मौके पर ही खोले गए। गगवाना डाक चौपाल में श्री मुकेश कुमार कुलदीप सहायक अधीक्षक अजमेर उत्तर उपखण्ड उपस्थित थे। मुख्य अतिथि श्रीमती गुलजान खानम सरपंच ग्राम पंचायत गगवाना उपस्थित थे। गगवाना डाक चौपाल में 104 खाते मौके पर ही खोले गए। 

           उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अजमेर प्रधान डाकघर में भी डाक चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री गौरव छापरा प्रिंसिपल ड्रीम लैण्ड स्कूल व श्री एस.पी. कटारिया फिलेटलिस्ट उपस्थित थे। किशनगढ़ स्थित मदनगंज प्रधान डाकघर में भी डाक चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें श्री राजेन्द्र भूपरिया पोस्टमास्टर ने उपस्थित रहकर आमजन को डाक सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। डाक चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राम सिंह मीणा वार्ड पार्षद नगर निगम किशनगढ़ को आमन्त्रिात किया गया था। डाक चौपाल में आमजन को डाक सुविधाएं प्रदान की गई। सुकन्या समृद्धि खाता अभियान के तहत अब तक 142 सुकन्या खाते खोले जा चुके है। 

           उन्होंने बताया कि डाक चौपाल में प्रदान की जाने वाली डाक सेवाओं के तहत आधार अपडेशन, आधार पंजीकरण एवं आधार बायोमीट्रिक का कार्य किया गया। इण्डिया पोस्ट पेमेंटस बैंक द्वारा आमजन के आईपीपीबी प्रीमियम खाते खोले गए एवं दुर्घटना बीमा पॉलिसियों जारी की गई। इसके अतिरिक्त अन्य समस्त प्रकार की डाक सुविधाओं से आमजन को लाभान्वित किया गया। इसमें ग्रामीणों को एक छत के नीचे डाकघर की सभी सेवाएं उपलब्ध करवाई गई। इन डाक चौपालों का मुख्य उद्देश्य विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सेवाओं को एक समेकित पैकेज के रूप में आमजन तक पहुंचना है। कैम्प के दौरान डाकघर की सभी अल्प बचत योजनाओं, डाक जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा, मोबाइल बैंकिंग, ऑनलाइन लेनदेन, बालिकाओं के लिए सुकन्या समृद्धि खाते खोलने, बालकों के लिए पीपीएफ एवं आईपीपीबी आदि से जुड़ी सेवाएं आमजन को एक ही जगह उपलब्ध करवाई गई। डाक चौपालों में आमजन की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आधार का एक अतिरिक्त काउंटर भी लगाया गया। इसमें 5 वर्ष तक के बच्चों के निःशुल्क आधार बनाना, नया आधार बनाना एवं बायोमीट्रिक अद्यतन आदि कार्य किए गए है। आमजन अपने नजदीकी डाकघरों में जाकर अधिक से अधिक संख्या में विभिन्न प्रकार की डाक सेवाओं की लाभ ले सकते है। आगामी 30 सितम्बर तक चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अपनी बिटिया के लिए सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाएं। अभी तक अजमेर मण्डल में 1713 बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते खोलकर उन्हें लाभान्वित किया जा चुका है। 

 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *