Mon. Oct 7th, 2024
20240913_193722

 

 अजमेर, 13 सितंबर। माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को सुरसुरा स्थित वीर तेजाजी महाराज की निर्वाण स्थली पर देव दर्शन कर संत आशीर्वाद लिया। यहां श्री धनखड़ ने पूजा, अर्चना, होम, आहुति और पुष्पार्पण किया।

 उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ उनकी धर्मपत्नी डॉ.सुदेश धनखड़ के साथ खरनाल से सुरसुरा हेलीपैड पर पहुंचे जहां जल संसाधन मंत्राी श्री सुरेश सिंह रावत, जिला कलक्टर श्री लोकबन्धु, पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र कुमार विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास, रूपनगढ़ तहसीलदार श्रीमती कीर्ति भारद्वाज ने स्वागत किया। यहां से धनखड़ दंपती सुरसुरा मंदिर पहुंचे जहां पर उनका परंपरागत रूप से स्वागत किया गया। मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना की और लोक देवता वीर तेजाजी को नमन किया। श्री मोहित व्यास ने मंदिर के जगमोहन में उन्हें पूजा कराई। तदनंतर वे निज मंदिर में गए जहां पर नागराज के दर्शन किये और लोक देवता वीर तेजाजी की प्रतिमा को व सती माता पेमल को प्रणाम किया। इसके बाद धनखड़ दंपति ने मंदिर के जगमोहन में गौघृत से प्रतीकात्मक रूप से पूजन किया और यज्ञ कुंड में आहुति डाली। इसके बाद धनखड़ दंपति का औपचारिक रूप से स्वागत सत्कार किया गया।

 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *