Mon. Oct 7th, 2024
20240911_210228

 

 

              अजमेर, 11 सितम्बर। जिले में अतिवृष्टि से हुए नुकसान के संबंध में प्रस्ताव बनाने के लिए जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा निर्देश प्रदान किए गए।

              जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने बुधवार को जिला, उपखण्ड एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से अतिवृष्टि के संबंध में चर्चा की। इसमें अतिवृष्टि से हुए नुकसान के संबंध में प्रस्ताव बनाने के निर्देश प्रदान किए गए। अतिवृष्टि के कारण सड़क, विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, चिकित्सालयों को हुए नुकसान को सूचीबद्ध करें। इन सम्पत्तियों के मरम्मत आदि कार्यों के प्रस्ताव भी तैयार कर सक्षम स्तर को भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ एक्ट के प्रावधानों के अनुसार मुआवजे की कार्यवाही करें।

            उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि के कारण जिले में फसल खराबे की सूचना के लिए रिपोर्ट प्राप्त करें। फसल खराबे को गिरदावरी में दर्ज किया जाना चाहिए। फसल खराबे की सूचना मौके की वास्तविक स्थिति के अनुसार तैयार करें। इसके माध्यम से सभी पात्रा प्रभावित व्यक्तियों को लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। गिरदावरी शत-प्रतिशत करें। इस कार्य में लक्ष्यों के अनुरूप उपलब्धि प्राप्त करने के लिए सभी आपसी सहयोग एवं समन्वय से कार्य करेंगे।

 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *