Mon. Oct 7th, 2024
20240911_205904

 

              अजमेर, 11 सितंबर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्सना रंगा ने बताया कि शहर के कई क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से पानी भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिसे देखते हुए अजमेर जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों को निर्देश दिए गए है। जिन भी इलाकों में पानी भराव की समस्या उत्पन्न हुई है उसे क्षेत्र का घर-घर जाकर सर्वे किया जाए। लोगों को जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई जाए एवं ताकि इस वर्षा जल भराव से कोई महामारी न फैले ।

              उन्होंने बताया कि जिन इलाकों में वर्षा जल भराव की समस्या आई है उन इलाकों में उसे क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं उनकी टीम सर्वे कर रही है। इसमें आशा, एएनएम, नर्सिंग कर्मी घर-घर जाकर सर्वे कर रहे हैं। मच्छर जनित बीमारियां जैसे डेंगू, चिकनगुनिया, उल्टी, दस्त, बुखार के मरीज के सैंपल लेने व ब्लड स्लाइड बनाने का कार्य कर रहे है। अगर कोई रोगी पाए जाते हैं तो उन्हें दवा दी जा रही है। अगर कोई गंभीर रोगी मिलता है तो उसे तुरंत प्रभाव से उच्च अस्पताल में रेफर किया जा रहा है। सर्वे के कार्य हेतु इन क्षेत्रों में नर्सिंग विद्यार्थियों को भी लगाया गया है। 

              उन्होंने बताया कि जल भराव क्षेत्र में अब तक 191 टीम का गठन किया गया है। इसके द्वारा 7019 घरों का सर्वे किया गया है। इसमें 1895 गड्ढे, नालियां, जल भराव वाले जगह पर एंटी लारवा एक्टिविटी की गई है। इसमें जला हुआ तेल, जरूरी रसायन डाले गए हैं ताकि मच्छर न पनप सकें और अन्य कोई बीमारियां न फैल सके। सर्वे के दौरान 732 दवा किट वितरित किए गए है। इसमें सभी प्रकार की जरूरी दवाएं उपलब्ध है।

              उन्होंने बताया कि इस सर्वे की प्रतिदिन मॉनिटरिंग एवं रिपोर्ट क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी से प्राप्त की जा रही है एवं इनका मॉनिटरिंग कार्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के ओडी के ऎप द्वारा किया जा रहा है। इस ऎप के द्वारा जिओ ट्रैकिंग के माध्यम से सुनिश्चित किया जाता है कि उसे क्षेत्र का सर्वे हुआ है।

 

 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *