Sun. Oct 6th, 2024
20240903_173826

अजमेर। कोलकाता रेप-मर्डर केस में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार पर सवाल उठा दिए। पूरे देश में रेप और मर्डर के आरोपियों के खिलाफ आक्रोश नजर आया। डॉक्टर घटना के बाद से ही हड़ताल पर हैं, इस मामले में राज्य सरकार व कोलकाता पुलिस की भी कार्यशैली पर सवाल खड़े हुए। इस सबके बीच ममता सरकार ने महिला एवं बाल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। स्पेशल सेशन में ममता बनर्जी ने एंटी रेप बिल (Anti Rape Bill) पेश किया। इस ऐतिहासिक बिल का नाम अपराजिता महिला एवं बाल विधेयक 2024 (Aparajita Woman and Child Bill 2024) रखा गया है। ये बिल पश्चिम बंगाल आपराधिक कानून और संशोधन (West Bengal Criminal Laws and Amendment) के तहत पास किया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *