Sun. Oct 6th, 2024
20240825_191859

 

           अजमेर 25 अगस्त। उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत जिले में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में अनुसूचित जाति श्रेणी में छात्र-स्तर पर 14, अनुसूचित जनजाति में छात्र-स्तर पर 41 एवं संस्था-स्तर पर 7, अन्य पिछड़ा वर्ग में छात्र-स्तर पर 124 एवं संस्था-स्तर पर 9, विशेष पिछड़ा वर्ग में छात्र-स्तर पर 76 एवं संस्था-स्तर पर 5 आवेदन अग्रेषित होने से लम्बित है।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग संयुक्त निदेशक श्री अनिल व्यास ने बताया कि शैक्षणिक सत्रा 2022-23 में अनुसूचित जाति श्रेणी में छात्र स्तर पर 1098 एवं संस्था-स्तर पर 157, अनुसूचित जनजाति में छात्र स्तर पर 128 एवं संस्था स्तर पर 12, अन्य पिछड़ा वर्ग में छात्र स्तर पर 254 एवं संस्था स्तर पर 43, विशेष पिछड़ा वर्ग में छात्र स्तर पर 208 एवं संस्था स्तर पर 36 आवेदन अग्रेषित होने से लम्बित है। वहीं शैक्षणिक सत्र 2023-24 में अनुसूचित जाति श्रेणी में छात्र स्तर पर 1390 एवं संस्था स्तर पर 487, अनुसूचित जनजाति में छात्र-स्तर पर 273 एवं संस्था स्तर पर 123, अन्य पिछडा वर्ग में छात्र-स्तर पर 241 एवं संस्था-स्तर पर 109, विशेष पिछडा वर्ग में छात्र-स्तर पर 216 एवं संस्था-स्तर पर 81 आवेदन जांच एवं भुगतान आदि की कार्यवाही के लिए स्वीकृतकर्ता को अग्रेषित होने से लम्बित चल रहे है। आवेदनकर्ता छात्रा एवं संस्थाएं 28 अगस्त तक अपने स्तर पर लम्बित सभी आवेदन अग्रेषित करने होंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *