Sun. Oct 6th, 2024
20240824_202855

 

अजमेर। माखुपुरा स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अजमेर में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के उपरांत प्रवेश सत्र 2024- 25 तथा 2026 के लिए एनसीवीटी व एससीवीटी योजना अंतर्गत विभिन्न व्यवसायों में रिक्त रहे स्थान पर प्रवेश के लिए प्रवेश पोर्टल के माध्यम से सीधे ही संस्थान स्तर पर डायरेक्ट प्रवेश लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं उपनिदेशक अनिल कुमार शर्मा ने बताया की अभ्यार्थी एकीकृत एसएसओ पोर्टल अथवा ई मित्र कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फार्म 16 अगस्त से 28 अगस्त तक भरकर 29 अगस्त तक संस्थान में जमा करा सकेंगे । प्रवेश प्रभारी श्री लक्ष्मण बाल्मीकि के अनुसार चयनित आवेदनों की मेरिट सूची संस्थान में 30 अगस्त में सायं 5:00 बजे तक चस्पा की जाएगी। अभ्यर्थीयों को मेरिट के आधार पर समस्त श्रेणी के प्रवेश के लिए समस्त मूल दस्तावेजों एवं पुरुषों को 3400 रूपए व महिलाओं को ₹1000 रुपए अवधान शुल्क सहित 31 अगस्त को प्रातः 11:00 बजे स्वयं को उपस्थित होना होगा। उपाचार्य श्रीमती गामिनी शर्मा ने बताया कि महिला अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण शुल्क माफ है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *