Mon. Oct 7th, 2024
20240816_113040

अजमेर। अजमेर सहित 4 जिलों की लाइफलाइन बीसलपुर बांध में पानी की फिर से बंपर आवक हो रही है। पिछले 24 घंटे में बांध का गेज 20 सेमी बढ़कर 313 मीटर के करीब पहुंच गया है। और आज शाम तक बांध का जलस्तर 314 मीटर के पार पहुंच सकता है। बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश के चलते बांध का जल स्तर बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में बांध का गेज करीब 20 सेमी बढ़कर 313 मीटर के करीब पहुंच गया है। बांध में त्रिवेणी नदी से पानी की बंपर आवक हो रही है। संभावना है कि आज शाम तक बीसलपुर बांध का जलस्तर 314 मीटर पार जा पहुंचेगा। जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 13 (ऑवर फ्लो), फॉयसागर में 26.9 (ऑवर फ्लो), रामसर में 4.10, शिवसागर न्यारा 10.11 फीट तथा गोविन्दगढ में 2.35 (ऑवर फ्लो) मीटर पानी है। बीसलपुर बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। और बांध अब ओवरफ्लो होने से लगभग 1.15 मीटर दूर है। बांध से जयपुर, अजमेर, टोंक, दौसा और दूदू जिले को रोजाना करोड़ों लीटर जलापूर्ति होती है

इसी प्रकार बूढ़ा पुष्कर में 6.6, खानपुरा तालाब में 7.0, चौरसियावास में 4.5, छोटा तालाब चाट किशनगढ़ में 5, लाखोलाव हनुतिया में 9.3, भीमसागर तिहारी में 8.11, खीरसमन्द रामसर में 5.6, मदनसागर डीडवाडा में 12.3, रणसमन्द नयागांव में 10.3, पुष्कर में 21.3, कोडिया सागर अरांई में 9.3, सुख सागर सिरोंज में 3.6, जवाहर सागर सिरोंज 8.1, सुरखेली सागर अरांई में 8.0, विजयसागर लाम्बा में 10.2, विजयसागर आकोड़िया में 8.8, किशनसागर गागून्दा में 9.8 फीट तथा नया सागर मोठी में 1.22 मीटर पानी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *