Mon. Oct 7th, 2024
20240812_202540

अजमेर।  12 अगस्त 2024 को राजस्थान की उपमुख्यमंत्री व अजमेर प्रभारी दिया कुमारी ने अजमेर प्रवास के दौरान हर घर तिरंगा अभियान के तहत महापुरुषों के स्मारकों की स्वच्छता व पुष्पांजलि के कार्यक्रम के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक पर दीनदयाल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया,

दिया कुमारी ने कहा कि हमारी सरकार दीनदयाल उपाध्याय जी के मूल मंत्र अंत्योदय के भाव के साथ कार्य कर रही है हमारी सरकार का मुख्य लक्ष्य अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है 

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे हैं देश व्यापी “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया,दिया कुमारी ने कहा कि एक पेड़, 

मां के नाम अभियान प्रतीक है,मां के प्रेम का आदर का सम्मान का कर्तव्य का निष्ठा का 

एक पौधा जरूर लगाएं,पर्यावरण को नष्ट होने से बचाएं

 

दिया कुमारी ने तिरंगा अभियान को लेकर कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना, राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सद्भाव एवं स्वाधीनता के आंदोलन से जुड़े सेनानियों को याद करना है। तिरंगा देशवासियों की आन-बान और शान है। इसे हमें सदैव बरकरार रखना है,कांग्रेस ने हजारों-लाखों ऐसे मनीषियों-महापुरुषों के योगदान को भुला दिया जिन्होंने भारत को अंग्रेजों से आजादी दिलाने के लिए अपना जीवन खपा दिया

 

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि रक्षाबंधन के साथ-साथ हमें इन वृक्षों के संरक्षण की भी जिम्मेदारी लेनी होगी ,वृक्षारोपण से ही प्रकृति में संतुलन बनाए रखा जा सकता है अतः हमें अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए पेड़ लगाने को अपना अनिवार्य दायित्व समझना होगा,चौधरी ने कहा कि ये आजादी हमें ऐसे ही नहीं मिली। इस आजादी को पाने के लिए देश के हजारों नौजवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी और लाखों परिवारों ने अपना सुख-चैन त्याग कर योगदान दिया है। देशभक्ति से ओतप्रोत होकर देश की जनता ने दिन-रात एक करके अंग्रेजों के छक्के छुड़ाए और अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया था

 

 

 

देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना ने कहा कि “हर घर तिरंगा अभियान” के तहत तिरंगे वितरित किए और सभी को 15 अगस्त तक प्रत्येक घर तक तिरंगा लगाने का आव्हान किया गया,हर घर तिरंगा अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर सभी मंडलों के माध्यम से शक्ति केंद्र और बूथ स्तर तक तिरंगा का वितरण करेगी,तिरंगा यात्रा का लक्ष्य और उत्सव तभी ही पूर्ण होगा जब देश का प्रत्येक नागरिक देश को आगे बढ़ाते हुए 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लेगा

 

 

भाजपा शहर जिला अजमेर द्वारा शहर जिला अध्यक्ष रमेश सोनी के नेतृत्व में प्रभारी मंत्री बनने के बाद प्रथम बार अजमेर आगमन पर प्रभारी मंत्री दिया कुमारी का सर्किट हाउस पर भव्य स्वागत बैंड बाजा वाधन के मध्यम से किया

 

 

नगर निगम अजमेर द्वारा आयोजित तिरंगा स्वाभिमान महारैली में भाजपा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अपनी सहभागिता निभाई 

महापौर ब्रजलाता हाड़ा ने कहा सफल रैली के आयोजन के लिए सभी का अभिनंदन किया

 

इस अवसर पर विधायक इस अवसर पर विधायक वीरेंद्र सिंह कनावत,उप महापौर नीरज जैन, जिला महामंत्री वेद प्रकाश दाधीच, वनिता जैमन, जयकिशन परवानी 

किशन बांग,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव,राहुल जैसवाल,राजेश घाटे,किशन बांग, महेन्द्र पाटनी, हेमंत सांखला,धर्मेश जैन,संतोष पारीक, प्रकाश बंसल, सतीश बंसल विक्रम सिंह , सत्येंद्र शर्मा,विकास लालवानी, जातवेद सोनी,दयाल सेवासिया,रूबी जैन,रचित कच्छावा ,हितेश वर्मा, अमन जावर रवि गुर्जर अक्षय गोरा ,पंकज सिंह,मोहन लालवानी,नितेश कनौजिया अजय नरूका तुषार कनौजिया विकास माथुर

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *