Mon. Oct 7th, 2024
20240811_192456

 

 

अजमेर।  अजमेर में राजस्थान स्टेट सीनियर ओपन चेस प्रतियोगिता 2024 का समापन मुख्य अतिथि अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त नित्या के. और विशिष्ट अतिथि राजस्थान शतरंज संघ के कार्यकारी सचिव विनेश शर्मा के आतिथ्य में 10 अगस्त को हुआ

तीन दिवसीय सीनियर ओपन चेस टूर्नामेंट का शुभारंभ स्थानीय लोक अदालत अजमेर अध्यक्ष सूर्य प्रकाश काकड़ा के द्वारा बच्चों को उत्साह वर्धन वचनों से 8 अगस्त दोपहर 3:00 बजे से हुआ था | पटेल स्टेडियम की स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में नगर निगम के सहयोग से संपन्न हुई प्रतियोगिता में 18 से ज्यादा जिलों के 190 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया इस स्पर्धा में 6 वर्ष से 70 वर्ष तक के बुजुर्ग खिलाड़ी शामिल रहे जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष अतहर अब्बास काजमी ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में ₹51000 के 61 पुरस्कार रखे गए थे| प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीकानेर के होमील मदान रहे वहीं दूसरे स्थान पर जयपुर के तरुण तीसरे स्थान पर जोधपुर के देवेंद्र कुमार चौथे स्थान पर उदयपुर के वृषांक चौहान रहे तो पांचवें स्थान पर होनी अरोड़ा छठे स्थान पर अमन बलाना सहित नारायण जोशी, पवन सेन, अरनव गुप्ता, मानव कुमार, भव्य गुप्ता, राज कपूर, भावेश, शिखर, चिराग 15वें स्थान पर रहे प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न आयु वर्ग में विजेता खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया | अजमेर बेस्ट अनरेटेड प्लेयर में प्रथम स्थान पर दिनेशकुमार, अजमेर बेस्ट प्लेयर दिव्यांश द्वितीय स्थान पर सात्विक दाधीच तृतीय इशल दाधीच रहे जिन्हें 2000,1500,1000 हजार रुपए नगद पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया |वही अजमेर बेस्ट अंडर 17 गर्ल्स में प्रथम स्थान पर भार्गवी झाला, द्वितीय प्रीशा वैष्णव, तृतीय काजमी दानिश शीन, चतुर्थ नीति, पांचवे स्थान पर करिश्मा रही तो आयु वर्ग में अंडर 7 में प्रथम आरव माथुर द्वितीय सिद्धार्थ मंडल, अंडर 9 में आर्जव जैन ,विवान गुप्ता अंडर 11 में दक्ष सिंह, विशेष दाधीच अंडर 13 में हर्षवर्धन सिंह आदर्श शर्मा अंडर 15 अक्षत, ओजस अंडर 17 प्रवीण,प्रज्वल अंडर -19 में प्रतीक, सौरभ सिंह ने अपनी जीत का परचम लहराया|

प्रतियोगिता के अंत में मुख्य अतिथि अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त नित्या किशोर ने इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण शैली की तहे दिल से सराहना की क्योंकि जिला शतरंज संघ ने प्रतियोगिता में आए स्पेशल कैटिगरी प्रतिभागी जो कि बधिर विद्यालय के विद्यार्थियों को अलग से स्पेशल कैटिगरी में प्रथम पांच विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया |

विशिष्ट अतिथि विनेश शर्मा ने खिलाड़ियों को जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के महत्व के बारे में बताया और बताया की राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने के लिए इन प्रतियोगिता में भाग लेना प्रत्येक खिलाड़ी के लिए आवश्यक है प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों और अभिभावकों में खासा उत्साह था |

खिलाड़ियों के साथ आए परिजनों ने जिला शतरंज संघ की व्यवस्थाओं और आयोजन की सराहना की इस स्पर्धा में अजमेर बधिर विद्यालय के करीब 25 खिलाड़ियों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में 8 राउंड हुए जिसके अंतर्गत 8 अगस्त को दो 9 अगस्त को 3 और 10 अगस्त को तीन राउंड संपन्न हुए थे |अजमेर जिला शतरंज संघ के सचिव नरसिंह दाधीच ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता प्रथम चार खिलाड़ी 17 से 27 अगस्त को गुरुग्राम में आयोजित हो रही राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे जिनकी खेलने की फीस वह अन्य खर्च राजस्थान शतरंज संघ द्वारा वहन किए नगर निगम द्वारा प्रतियोगिता हेतु स्थान उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम आयुक्त देशाल दान और उपायुक्त कीर्ति कुमावत का जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष व सचिव ने आभार व्यक्त किया और सभी खिलाड़ियों और अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि अजमेर संघ आगे भी इसी तरह राज्य और राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित करता रहेगा जिस शहर के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी और वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अजमेर का नाम रोशन करेंगे

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *